अखिलेश बोले- बीजेपी को सिर्फ सपा हरा सकती है

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) समाजवादी पार्टी के 9वें राज्य सम्मेलन में नरेश उत्तम को फिर से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। इस दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि समाज को बांटने वाली ताकतों को सत्ता से बाहर करेंगे। 2019 में समाजवादियों ने बाबा साहब के सिद्धांतों के साथ भाजपा को लोकसभा में सीटें हराई थी। हम सरकार बनाने में कामयाब नहीं हुए। लेकिन हमारी सीटें बढ़ीं। फिर हमने 2022 का चुनाव लड़ा था।

सपा की सीटें दोगुनी हो गईं, ये समाजवाद से संभव हुआ
अखिलेश ने कहा कि मुझे खुशी है कि अभी तक का सबसे ज्यादा वोट इस चुनाव में हमें मिला था। सपा की सीट भी दोगुनी हो गईं थीं। कह सकता हूं कि 2019 और 2022 के प्रयोग से हम समाजवादी जान गए कि बीजेपी को कोई हरा सकता है, तो वो सिर्फ सपा पार्टी है। अखिलेश ने कहा कि हम देश की राजनीति को बदल देंगे। बीजेपी ने झूठ बोलकर सरकार बनाई है।

“गंगा सफाई के नाम पर बीजेपी में लूट”
अखिलेश ने कहा, “गंगा सफाई के नाम पर बीजेपी सरकार में लूट हो रही है। सपा काल में हुए डेवलपमेंट प्लान, बीजेपी में आगे नहीं बढ़ाए गए। सपा शासन में किसानों ने जमीन अधिग्रहण का कभी विरोध नहीं हुआ। किसानों को 3 गुना तक मुआवजा दिया। देश का सबसे बढ़िया आगरा एक्सप्रेस-वे सपा ने बनाकर दिया। फिर बीजेपी सरकार ने इसी एक्सप्रेस-वे पर सुखोई उतारे थे। मेट्रो सबसे पहले यूपी में हमने चलाई। बीजेपी ने सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग किया।”

राम गोपाल भड़के, बोले- ये जो आगे खड़े है, कुछ नहीं सुनते

प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया के लिए मंच पर रामगोपाल यादव पहुंचे। संबोधन की शुरुआत करने से पहले राम गोपाल यादव सपा के कार्यकर्ताओं पर नाराज हुए। कहा कि ये कुछ लोग किनारे खड़े हुए हैं। ये ना किसी बात को सुनते हैं। ना आगे के उद्देश के बारे में बात करते हैं। ऐसा ठीक नहीं है।

राम गोपाल यादव ने कहा कि मुझे अखिलेश यादव ने पत्र लिखकर चुनाव प्रक्रिया को लेकर निर्वाचन अधिकारी बनाया था। 5 सितंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी थी। इस पर 20 अगस्त को मैंने नामांकन करने की तिथि रखी थी। सम्मेलन में मैंने इस पर कहा था कि अगर जरूरी हुआ तो 27 सितंबर को राज्य स्तर और 28 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

राज्य के लिए 2 सेट में केवल एक नरेश उत्तम का नामांकन आया। इसलिए उनके नाम का ऐलान कर रहा हूं। इस मौके पर आशु मलिक के द्वारा गाया गाना “परिवर्तन लाएगा” अखिलेश ने लॉन्च किया।

राजनीतिक प्रस्ताव पास, जातीय जनगणना की मांग उठी

  • बीजेपी पर आरोप कि आजम को जेल में यातना दी गई।
  • मानवाधिकार के सबसे अधिक नोटिस यूपी सरकार को मिले।
  • बीजेपी सरकार में दलित मुस्लिम सुरक्षित नहीं है।
  • अल्पसंख्यक संस्थाओं पर बीजेपी की बुरी नजर है।
  • सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग करके सरकार विपक्ष को धमका रही है।
  • महंगाई चरम पर सरकार को चिंता नहीं है।
  • कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।
  • सपा ने उठाई जातीय जनगणना की मांग।
  • प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाए बदहाल है। सुधार चाहिए।
  • किसानों से मुफ्त बिजली का वादा बीजेपी ने पूरा नहीं किया।