अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज:बोले- उत्तर प्रदेश के सांसदों को दिल्ली बुलाकर पूछने से पता चलता है दूरी कितनी हैं?

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश 2022 के चुनाव के लिए सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं। भाजपा की दिल्ली में सांसदों की बैठक को सरकार की फीडबैक लेने की सूचना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा “सांसदों से यूपी की दुर्दशा व दुर्गति का हाल दिल्ली बुलाकर पूछा जा रहा है। इससे पता चलता है कि, दिल्ली तथा लखनऊ में कितनी दूरी है। अखिलेश ने कहा, आकलन के बाद और (झूठी) तारीफ पहले, वाह रे भाजपा।

सोशल मीडिया पर यह किया पोस्ट पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, भाजपा आज अपने उप्र के सांसदों से यूपी की दुर्दशा व दुर्गति का हाल दिल्ली बुलाकर पूछ रही है, इससे पता चलता है कि दिल्ली तथा लखनऊ में कितनी दूरी है। भाजपा चाहे कितनी भी बैठकें कर ले पर अब जनता इन्हें उठाकर और हटाकर ही दम लेगी। आँकलन बाद में और (झूठी) तारीफ़ पहले, वाह रे भाजपा!

ममता से मिलेंगे अखिलेश पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के पांच दिवसीय दौरे पर हैं इस दौरान अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की मुलाकात दिल्ली में हो सकती है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में उत्तर प्रदेश के 2022 के चुनाव को लेकर चर्चाएं होंगी। ममता बनर्जी की आज मुलाकात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व किसान के नेताओं से भी होनी है।

भाजपा ने जासूसी कराने की वजह से नैतिक अधिकार खो दिया सोशल मीडिया पर मंगलवार को पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि, आम जनता की जासूसी कराने के कारण भाजपा ने अब अपने नाम में ‘जनता’ शब्द लगाने का नैतिक अधिकार खो दिया है। भाजपा को अब अपने नाम की नयी व्याख्या करनी चाहिए।