गर्वित के सहयोग से अखंड रामायण

National

नवी मुंबई खोपरखैरणे स्थित ग्रामीण आदिवासी रिसर्च एंड वैदिक इनोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित के सहयोग से कोपर खैरणे घनसोली फ्लाईओवर के निकट 24 घंटे के रामायणपाठ का आयोजन किया गया। इस पाठ का आयोजन श्री रामशरण भजन मंडली के तत्वावधान मे मुकेश कुमार शुक्ला की नेतृत्व में संपन्न हो रहा है। अखंड रामायण का पाठ शनिवार 6 जनवरी को आरंभ होकर रविवार दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा। इसके पश्चात प्रसाद एवं जन सामान को महाप्रसाद भी प्रदान किया जाएगा। आशा है लगभग 400 जन इस महाप्रसाद को ग्रहण करेंगे।

ज्ञात हो अभी तक गर्वित हर बार एक नई टीम को अवसर देता है। गर्वित के अध्यक्ष विपुल लखनवी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सुंदर गायक और कलाकार होते हैं यदि वे संगीत के माध्यम से रोजगार भी प्राप्त करें तो हम लोग गायकी को भी जीवित रख सकते हैं।

विपुल लखनवी ने जनमानस से अपील की है यदि आपको सुंदरकांड पाठ करवाना हो रामचरितमानस पाठ करवाना है अथवा भजन संध्या करवानी हो तो आप निसंकोच गर्वित की सहायता ले सकते हैं और गायक कलाकारों से संपर्क कर सकते हैं।