गणतंत्र दिवस हिंसा के समर्थन में उतरा अकाली दल, पुलिस ने बताया ये राज

National

(www.arya-tv.com) राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं के संबंध में कथित तौर पर झूठे मामले दर्ज कर पंजाब के युवाओं को गिरफ्तार करने पर युवा अकाली दल ने दिल्ली पुलिस कर्मियों को घेराव करने का ऐलान कर दिया है।

युवा अकाली दल (YAD) के अध्यक्ष परमबंस सिंह रोमाना ने शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) के ट्विटर के जरिए यह घोषणा करते हुए कहा कि YAD 26 जनवरी की घटनाओं के सिलसिले में पंजाब के युवाओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश करने पर दिल्ली पुलिस के जवानों का घेराव करेगा।

SAD ने ट्वीट किया, “हम अपने युवाओं के साथ खड़े हैं। मैं सभी प्रभावित परिवारों से इस संबंध में YAD के समर्थन की मांग करता हूं। हम किसी भी कीमत पर हमारे युवाओं के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होने देंगे।”

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में गणंतत्र दिवस पर हुई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ लोगों ने दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए और राजधानी के कई हिस्सों में उत्पात मचाया था।

दिल्ली पुलिस ने आईटीओ (आयकर कार्यालय) के पास घटना का उल्लेख करते हुए कई एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दायर की हैं, जहां एक किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई थी।