महिला को गोली मारकर फरार था आरोपी, 16 साल बाद हुआ गिरफ्तारी

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) धूमनगंज निवासी साफिया बेगम को गोली मारकर फरार था आ​रोपी। 16 साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस ने अब्दुल खालिद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि दो नामजद आरोपियों को गालीगलौज व धमकाने का आरोपी बनाया गया है। मामले केतीन नामजद आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गई है।

पोंगहट पुल निवासी साफिया का आरोप है कि 2004 में कटिया लगाने से मना करने पर गालीगलौज करते हुए उन्हें गोली मार दी गई थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई थी। उन्होंने इफ्तखार अहमद, इश्तयाक अहमद, अब्दुल खालिद, उसकेबेटे जैद व भाई केअलावा उबैद के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस लिखाया था।

मामले में धूमनगंज पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी। जिसके विरोध में वादिनी कोर्ट गई और वहां से अंतिम रिपोर्ट खारिज कर पुनर्विवेचना का आदेश दिया गया। धूमनगंज पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामले में एक आरोपी अब्दुल खालिद को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों का कहना है कि मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आरोपी समेत तीन के खिलाफ आरोपपत्र प्रेषित किया गया है। जबकि तीन आरोपियों जैद, उबैद व एक अन्य को क्लीन चिट देते हुए उनकेनाम निकाल दिए गए हैं।

इस प्रकरण में एक खास बात यह है कि मुकदमे से संबंधित केस डायरी थाने से गायब हो गई थी। जिसकी शिकायत वादिनी की ओर से न्यायालय में की गई थी। इस मामले में कोर्ट ने पुलिस अफसरों को भी तलब किया था।

उधर बृहस्पतिवार को जिस अब्दुल खालिद को गिरफ्तार किया गया वह मामले केएक अन्य नामजद आरोपी जैद का पिता है। जिसने 2019 में अतीक अहमद पर खुद को जेल में ले जाकर पीटने केआरोप में केस दर्ज कराया था। हालांकि पूर्व में वह अतीक केसाथ ही सहअभियुक्त भी रह चुका है।