कोहरे की मार से विमान सेवा प्रभावित, जाने क्या है पूरा मामला

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) उत्‍तर भारत में घने कोहरे का दौर शुरू होने के साथ ही अब विमानों के संचालन में बाधा भी आने का दौर शुरू हो चुका है। बुधवार को सुबह में घने कोहरे चलते सुबह 5 बजे से 8 बजे तक दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गयी।

दृश्यता कम होने के चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे तक एक भी विमान नहीं उतर पाया। मंगलवार को भी सुबह में कोहरे के चलते विमान सेवा प्रभावित हुई थी।

दोपहर तक एयरपोर्ट पर एक भी विमान नहीं उतर सके थे। मुंबई से वाराणसी आने वाला विमान यूके 921 दो घंटेए अहमदाबाद से वाराणसी आने वाला विमान जी8 767 एक घंटेए दिल्ली से वाराणसी आने वाला विमान 6ई 2136 एक घंटे विलंबित है।

इन विमानों के अलावा शाम के समय संचालित होने वाले विमानों के भी विलंबित होने की संभावना बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर विमान संचालन सेवाओं से जुड़ी कंपनियों की ओर से यात्रियों को इस बाबत सूचित भी किया जा रहा है।

कोहरे के चलते विमान विलंबित होने से होने वाली परेशानियों को देखते हुए विमानन कंपनियों द्वारा हवाई सफर करने वाले यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि एयरलाइंस के हेल्पलाइन नंबर या फिर आनलाइन माध्यम से विमानों की स्थिति जानने के बाद ही घर से एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करें।