वाराणसी।(www.arya-tv.com) भिखारीपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल के 12 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मंगलवार को जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम आ पहुंची। एहतियातन अस्पताल में किसी के भी प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी मानकों का जायजा लिया गया। पहले से भर्ती मरीजों सहित अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना जांच की जाएगी। बुधवार को टीम विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ को सौंपेगी। वहीं दो मरीजों की मौत हो गई।
बीएचयू लैब से मंगलवार को 467 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिनमें 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं सोमवार देर रात प्राप्त 12 परिणामों को मिलाकर कुल 22 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। पॉजिटिव आए 10 मरीजों में से 55 वर्षीय पहले पुरुष मरीज का संबंध संत रघुवर नगर-माधोपुर थाना सिगरा से है। 86 वर्षीय दूसरे पुरुष मरीज का संबंध महावीर कॉलोनी कमच्छा थाना भेलूपुर से है। 36 वर्षीय तीसरी महिला मरीज का संबंध सुसुवाही से है। 45 वर्षीय चौथे पुरुष मरीज का संबंध ग्वालदास साहू लेन, गोलघर थाना कोतवाली से है। यह मरीज पेशे से साड़ी का थोक विक्रेता है।
25 वर्षीय पांचवां पुरुष मरीज, 27 वर्षीय छठा पुरुष मरीज, 25 वर्षीय सातवां पुरुष मरीज एवं 27 वर्षीय आठवां पुरुष मरीज का ताल्लुक बीएचयू से है, जो पेशे से चिकित्सक हैं। 40 वर्षीय नौवें पुरुष मरीज का संबंध औसानगंज थाना जैतपुरा से है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में आया था। वहीं 65 वर्षीय 10वें पुरुष मरीज का संबंध गणेश्वर कॉलोनी थाना कोतवाली से है। यह मरीज जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। ग्राम डीकापुर पोस्ट पियरी ब्लाक चिरईगांव निवासी 49 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज 12 जून को बीएचयू में भर्ती कराया गया था, जिसकी डायलिसिस चल रही थी।
इलाज के दौरान गुर्दा फेल होने के कारण मंगलवार को उसकी मौत हो गई। वहीं 19 जून को चंदौली में तैनात रोहनिया निवासी दारोगा की कोरोना से मौत हुई थी। उस समय उसे चंदौली के मृतकों में गिना गया था। रोहनिया निवासी होने के कारण स्टेट सर्विलांस सेल ने अब इसे बनारस में शामिल कर लिया है। इसके अलावा बीएचयू अस्पताल में ही इलाज के दौरान हरिश्चयंद्र कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव की मौत हो गई।सुनील को 21 जून को जिला अस्पताल से एंबुलेंस द्वारा बीएचयू भेजा गया था जहाँ 103 नंबर में कोरोना की जांच हुई थी
।23 तारीख को रिपोर्ट में पॉजिटिव आया था जिसके बाद बीएचयू के कोरोना वायरस वार्ड में भर्ती कर इलाज चल रहा था। इस तरह बनारस में अब तक कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 20 हो गया है। डीडीयू अस्पताल में भर्ती 12 व बीएचयू अस्पताल में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की फालोअप रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ्य घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 496 हो गई है। 293 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 184 एक्टिव मरीज हैं। 30 जून को कुल 533 सैंपल कलेक्ट किए गए। जिले में अब तक 11802 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 11165 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं, 637 का परिणाम शेष है। प्राप्त परिणामों में से 10669 परिणाम निगेटिव व 496 परिणाम पॉजिटिव हैं।