हत्या करने के बाद रेलवे पटरी पर फेंका युवक का शव, सिपाहियों के बेटों पर मुकदमा हुआ दर्ज

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) के सारनाथ क्षेत्र में अभिषेक मिश्रा उर्फ मनीष (24) की हत्या करने के बाद शव रेल की पटरी पर फेंका गया था। शव की शिनाख्त होने के बाद शुक्रवार की भोर मनीष के पिता विनोद कुमार मिश्रा की तहरीर के आधार पर रूपनपुर (नटुई) निवासी दो सिपाहियों के बेटे पंकज कुमार सिंह और सौरभ पुंज के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सारनाथ थाना अंतर्गत चंद्रा और पंचक्रोशी रेलवे क्रॉसिंग के बीच पटरी पर बृहस्पतिवार की सुबह एक युवक का शव मिला था। रेल चालक की सूचना पर सारनाथ थाने की पुलिस पहुंची लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हुई। देर रात रूपनपुर (नटुई) निवासी जमीन खरीद-बिक्री का काम करने वाले विनोद ने शव की शिनाख्त अपने बेटे मनीष के तौर पर की।

विनोद ने बताया कि 31 मार्च को आखिरी बार मनीष को पंकज और सौरभ के साथ देखा गया था। इसके बाद से मनीष का कहीं पता नहीं लगा। विनोद के अनुसार साल भर पहले पंकज से उनके बेटे मनीष का झगड़ा हुआ था। उसी की रंजिश में पंकज ने अपने दोस्तों के साथ मनीष की कनपटी पर गोली मार कर हत्या कर दी है।

इस संबंध में सारनाथ थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पंकज और सौरभ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मनीष की मौत की वजह स्पष्ट होगी।