उत्तर प्रदेश को सराबोर करने के बाद आज भी बादलों की धूप से लुका-छुपी, हो रही हलकी बारिश

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश को गुरुवार को सराबोर करने के बाद भी बादलों की शुक्रवार को धूप से लुका-छुपी जारी है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार से बारिश कमजोर पड़ेगी, लेकिन अगले 48 घंटे तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक बारिश जारी है।

मौसम विभाग के अनुसार अब बारिश कमजोर पड़ गई है। अगले 48 घंटे तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की तथा मध्यम बारिश के आसार बने रहेंगे। सभी जगह पर दिन में बादल छाए रहेंगे बीच-बीच में सूर्य देव के दर्शन भी होते रहेंगे।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ जेपी गुप्ता ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से दबाव बनने के चलते हवाएं लखनऊ के आसपास से गुजर रही थी, जो अब पूर्वी पश्चिम में उत्तर प्रदेश की तरफ रुख कर गई हैं। इससे प्रदेश के कुछ अलग-अलग जिलों में तेज बारिश हो सकती है।

प्रदेश में शुक्रवार को कानपुर में सुबह बारिश के बाद मौसम खुल गया है। प्रयागराज और समीपवर्ती जनपद प्रतापगढ़ व कौशांबी में बारिश और बूंदाबांदी का क्रम रुक रुक कर जारी है। यहां पर आसमान में बादलों की घेरेबंदी के बीच कभी-कभी सूरज भी दिख जा रहा है।

ताजनगरी आगरा में गुरुवार शाम से शुरू हुई बूंदाबांदी शुक्रवार सुबह तक जारी है। तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम है। बादल छाए हैं और तेज हवा चल रही है। बरेली मंडल में शुक्रवार सुबह से बारिश थमी हुई है। बादल छाए हैं। मेरठ व आसपास के जिलों में बादल छाए है।