अधिवक्ता आत्महत्या को लेकर नवें दिन भी बैठक जारी, जानें क्या है पूरा मामला

Meerut Zone UP

मेरठ (www.arya-tv.com) अधिवक्ता ओमकार तोमर की आत्महत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर वकीलों का क्रमिक अनशन नौंवे दिन भी जारी रहा। रविवार को नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में अनशन किया गया। सोमवार को वकीलों ने केंद्रीय समिति की बैठक बुलाई है। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

अनशन में मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह त्यागी, महामंत्री सचिन चौधरी, नरेंद्र शर्मा, कुलदीप शर्मा, मोहम्मद जफर, अश्वनी शर्मा, प्रतीक कुमार, प्रियंक देव शर्मा, ओमपाल सिंह, रजत वशिष्ठ, अरुण शर्मा, अमरपाल भट्टल, ममता तिवारी, संदीप शर्मा, संजय यादव, मनोज गोयल, संजय यादव मौजूद रहे।

मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री सचिन चौधरी ने बताया कि पुलिस-प्रशासन वकीलों को गुमराह कर रहे हैं। इससे वकीलों में आक्रोश है। सोमवार को केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बैठक बुलाई गई है। अगर पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।