आदित्य नारायण ने कहा- एक सफल टीवी पर्सनालिटी के बजाय एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन के रूप में पहचाना जाना पसंद करूंगा

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)सिंगर आदित्य नारायण ने एक इंटरव्यू के दौरान टीवी में अपने पहले कदम के बारे में बात की, उस समय वो 18 साल की उम्र में सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में होस्ट थे। उन्होंने बताया कि तब उन्हें एक एपिसोड के 7,500 रुपए मिलते थे। वो इस समय रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में होस्ट हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो एक सफल टीवी पर्सनालिटी के बजाय एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन के रूप में पहचाने जाना पसंद करेंगे।

आदित्य को 18 साल पहले ‘सा रे गा मा पा’ में प्रति एपिसोड 7,500 रुपए मिलते थे

आदित्य नारायण ने कहा, “जब मैंने पहली बार 18 साल की उम्र में ‘सा रे गा मा पा’ में होस्ट के तौर पर टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था, तो मुझे प्रति एपिसोड के 7,500 रुपए मिलते थे। यह उस समय मेरे लिए एक बड़ी राशि हुआ करती थी। तो अब जब वो मेरे पास आते हैं और करोड़ों की पेशकश करते हैं, तो मुझे उन्हें ना कहने में दर्द होता है…आप कह सकते हैं कि मैंने इतने सालों तक टीवी में काम किया ताकि मैं अपना खुद का म्यूजिक लेबल लॉन्च कर सकूं, अपने खुद के म्यूजिक वीडियोज बनाऊं और उन्हें गाऊं भी। मैं अपने जीवन में एक ऐसे पॉइंट पर पहुंच गया हूं, जहां मैं एक सफल टीवी पर्सनालिटी के बजाय एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन के रूप में पहचाना जाना पसंद करूंगा। मुझे एक स्ट्रगलर, फेलियर, काम में प्रोग्रेस करता हुआ और कम आंका गया कहो, लेकिन मैं चाहूंगा कि लोग इसके साथ सिंगर या म्यूजिशियन जैसे शब्द भी जोड़ें।”

आदित्य को लगता है कि लोग उन्हें एक सिंगर के रूप में भूल चुके हैं

आदित्य नारायण आगे कहते हैं, “टेलीविजन इंडस्ट्री ने मुझे शोहरत, घर, फार्महाउस या कार के मामले में सब कुछ दिया है, लेकिन मेरा पहला प्यार हमेशा म्यूजिक ही रहेगा…समस्या यह है कि अब मैं एक बड़ा टेलीविजन होस्ट बन गया हूं, लोग भूल गए हैं कि मैं एक सिंगर भी हूं। मैं एक साल में मुश्किल से 2 से 3 गाने ही करता हूं जबकि आप मुझे हमेशा टीवी शो में देखेंगे। इसलिए टीवी इंडस्ट्री में मेरे काम, मेरे म्यूजिक पर भारी पड़ जाते हैं। मैं आज तक खुश था कि लोग मुझे एक टीवी होस्ट के रूप में जानते हैं। यह कोई बुरी बात नहीं है क्योंकि मैं पिछले 18 सालों से टीवी कर रहा हूं। मैं अभी 33 साल का हूं और भगवान की कृपा से अब मेरे पास पर्याप्त रिसोर्सिस हैं कि मुझे म्यूजिक लेबल्स या कॉन्ट्रेक्ट्स पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है, जो मुझे 8 साल या उससे अधिक साल के लिए उनका गुलाम बनने के लिए मजबूर करेंगे।”

टीवी पर बतौर होस्ट 2022 आदित्य का आखिरी साल होगा

आदित्य ने हाल ही में, खुलासा किया था कि वह 2022 के बाद टेलीविजन पर होस्ट की भूमिका नहीं निभाएंगे क्योंकि यह ‘बड़े काम करने का समय’ है। उन्होंने आगे कहा, “टीवी पर बतौर होस्ट 2022 मेरा आखिरी साल होगा। मैं उसके बाद होस्टिंग नहीं करूंगा। अब कुछ बड़ा करने का समय आ गया है। मेरे कुछ पहले के कमिटमेंट्स हैं, जो आने वाले महीनों में पूरे हो जाएंगे। मैं अगले साल टीवी से ब्रेक लूंगा। एक साथ कई चीजें करना अच्छा तो लगता है, लेकिन यह बहुत थका देने वाला भी है। मैं शुक्रगुजार हूं कि 15 सालों से मैं टीवी का हिस्सा हूं और इसमें काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा, पर अब आगे बढ़ने का समय आ गया है।”