निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर ADG बरेली ने की अफसरों को बैठक

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर बैठक की। जहां उन्होंने बरेली और मुरादाबाद मंडल के पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीओ और एडिशनल एसपी को निर्देश दिए कि यह अधिकारी खुद मौके पर पहुंचना निश्चित करें। हत्या, लूट, डकैती या अन्य बड़ी वारदात पर सीओ मौके पर नहीं पहुंचे तो ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। एडीजी ने निर्देश दिए हैं निकाय चुनाव को लेकर जहां संवेदनशील स्थान हैं वहां अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल लगाया जाए।

कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई
बरेली स्थित सभागार में पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, पुलिस उप महानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र एवं बरेली जोन के समस्त जनपद प्रभारियों के साथ आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की गयी तैयारियों, जन शिकायतों के निस्तारण एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गई। नगर निकाय चुनाव के परिप्रेक्ष्य में अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। निकाय चुनाव के दौरान जिन क्षेत्रों में पूर्व में हिंसक घटनायें हुयी है उन क्षेत्रों में सीओ व थाना प्रभारी चुनाव के दौरान उन क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करना सुनिश्चित करें।आपसी रंजिश के प्रकरणों की समीक्षा कर प्रभावी कार्रवाई की जाए। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रभावी गश्त की जाये। जातिगत/धार्मिक विवादों के प्रकरणों को सूचीबद्ध कर समीक्षा कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही कर ली जाये।