अमेरिकी शेयर बाजार से अडानी बाहर, अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 5 दिन में 60 प्रतिशत गिरा

# ## Business International

(www.arya-tv.com) हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आ गई है। अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर मात्र 5 दिन में 60 प्रतिशत गिर गया है। अडाणी ग्रुप को लेकर देश की संसद में भी हलचल मच गई है। वहीं, आज संसद में हंगामा होने के आसार दिख रहे हैं।

विपक्षी पार्टियों ने एक दिन पहले भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही चलने नहीं दी थी और अडाणी ग्रुप पर लग रहे आरोपों की जांच की मांग पर अड़ गए। वहीं, इसी बीच अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज सुबह 15% की गिरावट दर्ज की गई।

अमेरिका का स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोंस ने अडाणी एंटरप्राइजेज को सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से बाहर कर दिया है। उधर, बांग्लादेश और अडाणनी पावर लिमिटेड के बीच विवाद शुरू हो गया है। जिस पर बांग्लादेश सरकार ने अडाणी ग्रुप के साथ एनर्जी सेक्टर में डील में संशोधन की मांग की है। बांग्लादेश की सरकार का कहना है कि बिजली की कीमतें ज्यादा हैं, इन्हें कम किया जाना चाहिए।

बांग्लादेश और अडाणी ग्रुप के विवाद को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम समझते हैं कि अपने पड़ोसियों के साथ हमारे आर्थिक संबंध हमारे विकास में भी मदद करते हैं।

मंत्रालय ने आगे कहा कि हमारे लिए हमारे पड़ोसी पहले हैं, लेकिन अगर कोई प्रोजेक्ट आर्थिक कारणों से प्रभाव में नहीं आ रहा तो इससे आप यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि हमारे रिश्ते खराब हो रहे हैं। हम कोशिश करेंगे कि कैसे दोनों देश व्यापार, ऊर्जा आदि के क्षेत्र में नजदीक आएं।