शेयरों में गिरावट के चलते अडानी को फायदा, जानें क्या है वजह

## Business International

(www.arya-tv.com) दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अरबपति गौतम अडानी को फायदा पहुंचा है। अडानी समूह के शेयरों को हालिया नुकसान के बाद भी अडानी ग्रुप के मालिक ने फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट में पांच पायदान की छलांग लगाई है। दूसरी ओर मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं।

अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। 24 जनवरी को आई इस रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट हुई है। वहीं, पिछले 9 कारोबारी दिनों में अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9.5 लाख करोड़ रुपये यानी की 49 फीसदी तक कम हो चुका है।

कभी ​दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति रहने वाले अरबपति गौतम अडानी को इस साल बड़ा नुकसान झेलना पड़ा और वे पिछले हफ्ते तक 22वें स्थान पर पहुंच चुके थे। हालांकि गौतम अडानी ने मंगलवार को 5 पायदान की उछाल दर्ज की है और अब ये 17वें नंबर पर आ चुके हैं। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, इनकी कुल नेटवर्थ 60.8 अरब डॉलर है।

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, गौतम अडानी से पांच पायदान ऊपर मुकेश अंबानी हैं। 12वें नंबर पर काबिज मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 82.8 अरब डॉलर है।