अब Coronavirus ने ली इस मशहूर सिंगर की जान, जीत चुके हैं कई अवॉर्ड

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कोरोना वायरस तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है. अब हाल ही में इस वायरस ने एक मशहूर सिंगर एडम स्लेजिंजर  की जान ले ली है. उनकी निधन की खबर एक्टर टॉम हैंक्स ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर किया. उनके निधन से उनके फैंस और परिजन शोक में हैं.

जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले एडम स्लेजिंजर के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई थी. जिसके बाद आज उनके निधन की खबर आई है. स्लेजिंजर की उम्र 52 वर्ष थी.

बता दें कि एडम  मशहूर म्यूजिक बैंड ‘फाउनडेशन ऑफ वेन’ में बास प्लेयर और को-राइटर रह चुके हैं. वो टीम के साथ और Hey Julie जैसे शानदार हिट्स भी चे चुके हैं. इसके अलावा स्लेजिंजर Golden Globes, Tonys, Grammys और Emmys जैसे कई अवॉर्ड के नॉमिनेट हो चुके हैं. उन्होंने 2009 में A Colbert Christmas: The Greatest Gift of All! के लिए ग्रैमी जीता था. इसके साथ ही वो Emmys विजेता भी रहे.

उनके निधन पर अभिनेता टॉम हैंक्स ने पोस्ट शेयर कर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, ‘मैं आज बेहद दुखी हूं. एडम स्लेजिंजर के बिना कोई प्लेटोन नहीं होगा, उनके That Thing You Do! के बिना, वो एक आश्चर्य थे, जिन्हें हमने COVID-19 के कारण खो दिया’.