अम्फन ने मचाई तबाही, 12 लोगों की मौत, अभी भी चल रहीं तेज हवाएं

# ## National

आर्य टीवी डेस्क। अम्फन तूफान ने 21 साल बाद पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कहर बरसाया है। 12 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को 185 से 195 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं हालांकि अब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

साढ़े पांच हजार से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। बुधवार को जब कोलकाता तक ये तूफान पहुंचा तो बहुत तबाही मच गई।

कहीं छत गिर गई हैं कहीं टक पलट गए। ओडिशा में एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद हैं। केंद्रापाड़ा भद्रक, पारादीप समेत कई जिले प्रभावित हैं। ज्यादातर जगहों पर बिजली गुल हो गई है।