साइकिल यात्रा में आजम खां के खिलाफ हुई कार्रवाई, अखिलेश करेंगे अहम बात

Lucknow

लखनऊ(www.arya-tv.com) सपा अपने आधार वोट बैंक को सहेजने के लिए लगातार नई रणनीति अपना रही है। 12 मार्च से रामपुर से शुरू होने वाली साइकिल यात्रा भी इसी रणनीति का हिस्सा है। हालांकि यात्रा का उद्देश्य आजम खां पर हुई कार्रवाई का विरोध बताया जा रहा है, लेकिन इसके गहरे सियासी निहितार्थ हैं।

रामपुर से निकलने वाली यह साइकिल यात्रा बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर, होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। यात्रा की शुरुआत मोहम्मद अली जौर विवि. में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा से होगी।

यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर होने वाली जनसभा और चौपाल में मोहम्मद अली जौहर विवि के संस्थापक व सांसद मो. आजम खां के खिलाफ हुई कार्रवाई का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। साथ ही अन्य मुद्दों को उठाते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोलने की तैयारी है।

जनसभाओं में आजम खां के जरिए समुदाय विशेष के वोटबैंक को सहेजने की रणनीति बनाई गई है। जनसभाओं में लोगों को यह भरोसा भी दिलाने की तैयारी है कि जिस तरह से आजम खां के साथ सपा खड़ी है। उसी तरह वह अन्य लोगों का भी साथ निभाया जाएगा।

इस रणनीति के तहत पार्टी के आधार वोटबैंक को नए सिरे से लामबंद करने की भी कोशिश है। यह यात्रा जिन जिलों से होकर गुजर रही है, उनमें दर्जनभर विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम वोटबैंक मजबूत स्थिति में है। रणनीतिकारों का मानना है कि यात्रा से निकलने वाला संदेश पूरे प्रदेश में पार्टी के लिए सहायक होगा।