- धीरज तिवारी (मोहनलालगंज)
लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील के पीछे शुक्रवार के दिन एसीपी रजनीश वर्मा व एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा ने अस्थाई पार्किंग स्थल का जायजा लिया। आए दिन कस्बा में सड़को पर जाम की समस्या देखने को मिलती थी जिसके बाद एसीपी रजनीश वर्मा के काफ़ी प्रयास के बाद मुख्य मार्ग पर तहसील गेट के इर्द गिर्द नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया और जाम की समस्या से एक लेन में निजात मिल गईं है इसी क्रम में लिंक मार्गो को भी जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये नगर पंचायत के अधिकारी के सहयोग से चिन्हित स्थानों पर । पार्किंग स्थल बन जाने से लोग अपने वाहनों को सड़कों पर पार्क करने की जगह अस्थाई पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क करेंगे जिससे नेशनल हाइवे से लिंक मार्गो से जाम की समस्या से राहगीरों को काफ़ी राहत मिल सकेगी।