11 राज्यों में नकली दवाएं सप्लाई करता है, हिमाचल की टीम मोहित को लेकर आगरा आई

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) 11 राज्यों में नकली दवाएं सप्लाई करने के मुख्य आरोपी मोहित बंसल को लेकर हिमाचल प्रदेश की टीम शुक्रवार को आगरा पहुंची। यहां दवा बाजार फुव्वारा में सील किए गए स्टोर पर दवाओं की जांच की जा रही है। दवा बाजार में टीम के आने से खलबली मची है।

हिमाचल प्रदेश के बद्दी में आगरा के मोहित बंसल के गोदाम से भारी मात्रा दवाएं जब्त की गईं थीं। नकली दवाओं के साथ पकड़े गया मोहित बंसल आगरा के कमलानगर में रामकुंज कॉलोनी रहता है। हिमाचल की टीम शुक्रवार को आगरा आई। इसके बाद फुव्वारा दवा बाजार में उसके एमएच फार्मा स्टोर पहुंची। इस स्टोर को स्थानीय औषधि विभाग ने सील कर दिया था।

टीम फर्म में रखी दवाओं की जांच करने आई है। बताया गया है कि आरोपी मोहित बंसल अपनी फर्म से 11 राज्यों में नकली दवाएं सप्लाई कर रहा था। दवा बाजार में चर्चा है कि एमएच मेडिकल स्टोर से पूर्व में ही माल हटा दिया गया है। कई टेंपो में माल को यहां से भरकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया है।

आगरा के मोहित ने हिमाचल में खोली थी नकली दवा की फैक्ट्री
मोहित ने बददी में फैक्ट्री और गोदाम बना रखा था। वहां से कार से दवाएं आगरा लेकर आता था, एमएच फार्मा के नाम से बिल बनाकर ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवा सप्लाई करता था। आगरा के औषधि विभाग के अधिकारियों की सतर्कता को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय औषधि विभाग को उसके इस कारोबार की भनक तक नहीं लगी। मोहित बंसल के साथ इस कारोबार में यहां दवा बाजार के दवा कारोबारी और हॉकर भी शामिल बताए गए हैं।

सवा करोड़ से ज्यादा की दवाएं जब्त
बद्दी में मोहित बंसल के गोदाम से सवा करोड रुपए से अधिक की दवाएं जब्त की गईं। इन दवाओं हिमाचल प्रदेश दवा नियंत्रक विभाग ने फैक्ट्री को सील कर दिया। इसके बाद मोहित बसंल को रिमांड पर लिया गया तो उसने बताया कि बद्दी में बंद पड़ी फैक्ट्री को उसने किसी से खरीदा था और जिला उद्योग केंद्र से अपने नाम करवा लिया था। इसके बाद दवा निर्माण की मशीनें खरीदीं। अधिक मुनाफा कमाने के लिए पिछले कुछ दिन से वह ब्रांडेड कम्पनियों की दवाएं बनाकर सप्लाई कर रहा था। कच्चा माल और पैकिंग का सामान वह उत्तराखंड राज्य से खरीदकर लाता था और देश के विभिन्न प्रांतों में दवाओं की सप्लाई कर रहा था।