शर्मनाक – मौत के बाद किया ट्रॉमा सेंटर रेफर:मौत होने के बाद रेफर करने का लगा आरोप

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में निजी अस्पताल की संवेदनहीनता का एक और मामला सामने आया हैं। ठाकुरगंज के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। परिवारीजनों ने इलाज में कोताही का आरोप लगाया। परिवारीजनों का कहना है कि मौत के बाद मरीज का जिंदा बता शव को KGMU के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह हैं पूरा मामला

सीतापुर मूढाकला गांव निवासी मोहित अवस्थी गुरुवार रात सड़क हादसे में घायल हो गए थे। गंभीर अवस्था में परिवारीजन घायल को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने सिर में चोट बताई। मरीज को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा में डॉक्टरों ने वेंटिलेटर की जरूरत बताई। वेंटिलेटर खाली नहीं था।

लिहाजा परिवारीजन घायल मरीज को लेकर ठाकुरगंज स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। यहां रात करीब एक बजे मरीज को भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने मरीज की हालत नाजुक बताई। मरीज को वेंटिलेटर पर रखा। शुक्रवार दोपहर इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई।

डॉक्टरों ने मौत के बाद मरीज को गंभीर बताकर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। यहां डॉक्टरों ने मरीज की मौत काफी देर पहले होने की बात कही।

परिवार के सदस्य शोभित के मुताबिक मरीज की मौत निजी अस्पताल में ही हो गई थी। इसके बाद भी मरीज को ट्रॉमा भेजा गया। आरोप है कि अस्पताल ने जांच व इलाज के नाम पर 25 हजार रुपए भी ले लिए।