थाने से फरार हत्या का आरोपी, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

Bareilly Zone UP

बरेली।(www.arya-tv.com) यूपी पुलिस खास कर अपने कारनामों को लेकर विवादों में बनी रहती है। एक और मामले बरेली से आ रहा है जहां पुलिस थाने से एक आरो​प भाग गया। जब इसकी सुचना पुलिस विभाग को रगते ही हड़कंप मच गया। थाने में मौजूद कार्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है, पुलिस विभाग ने एक साथ कई टीमों को आरोपति के तलाश में लगा दिया है पर अभी इसकी कोई सुचना नहीं मिली है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के चर्चित सुबराती हत्याकांड का नामजद आरोपि‍त बुधवार रात पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। पुल‍िस ने पांच द‍िन पहले उसे पूछताछ के ल‍िए ह‍िरासत में ल‍िया था। जिसके बाद थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस की कई टीमों ने उसकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक वह पुलिस के हाथ नहीं आया है। पहले तो थाना पुल‍िस मामले को दबाई रही, बाद में उच्‍चध‍िकार‍ियों को इसकी जानकारी दी।

पांच जून को रानीगंज गांव के बब्बू अली के खेत में एक सड़ा-गला शव मिला था। दो दिन बाद शव की पहचान जागीर गांव के अलाउद्दीन ने अपने भतीजे सुबराती के रूप में की थी। इस मामले में बुधवार को मृतक के भाई की ओर से की जागीर गांव के बन्‍ने शाह इसरार उर्फ भूरा आबिद उर्फ बाबू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि बन्ने शाह के उधारी के कुछ रुपये उनके भाई के ऊपर थे। बार-बार तकादा करने के बाद भी मृतक बन्‍ने शाह को रुपये नहीं दे रहे थे ।

जिससे नाराज होकर बन्‍ने शाह ने अपने साथियों के साथ मिल उनके भाई की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने पांच दिन पूर्व मुख्य आरोपि‍त बन्ने शाह को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी थी। वहीं, मंगलवार को बन्ने शाह के भाई बूंदा शाह ने एसएसपी से मुलाकात की। पांच दिन से थाने में बैठाकर भाई का शारीरिक उत्पीड़न करने की शिकायत की थी। बताया जाता है कि बुधवार रात हत्यारोपि‍त बन्‍ने शाह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की कई टीमों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। इसके बाद कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।