अमिताभ बच्चन की विशेष पहल श्रमिक दे रहे दुआ, मुंबई में फंसे थे मजदूर पहुंचे लखनऊ

Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com) सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पहल पर मुंबई में फंसे श्रमिक को लेकर गुरुवार सुबह विशेष विमान लखनऊ पहुंचा। पहली बार विमान में बैठने वाले प्रवासी श्रमिक सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे तो उनके चेहरे पर सुकून साफ झलक रहा था।

अमौसी एयरपोर्ट के बाहर आए सभी श्रमिको और उनके परिवारीजनों ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन का दिल से शुक्रिया अदा किया। मुंबई से 180 प्रवासियों को लेकर विमान लखनऊ पहुंचा। गौरतलब है कि बिग बी मुंबई से प्रवासियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलवाने का प्रयास कर रहे थे। रेलवे की ओर से उनके प्रस्ताव को क्लीयरेंस नहीं मिला।

इसके बाद अभिनेता सोनू सूद की तरह ही अमिताभ बच्चन ने भी पूरा विमान बुक कर प्रवासियों को उनके घर भेजने का जिम्मा उठाया। गौरतलब है कि बिग बी मुंबई से प्रवासियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलवाने का प्रयास कर रहे थे। रेलवे की ओर से उनके प्रस्ताव को क्लीयरेंस नहीं मिला। इसके बाद अभिनेता सोनू सूद की तरह ही अमिताभ बच्चन ने भी पूरा विमान बुक कर प्रवासियों को उनके घर भेजने का जिम्मा उठाया।

आपको बता दें कि इससे पहले सोनू सूद ने भी लगभग 18 हजार से 20 हजार श्रमिकों को उनके गृह राज्य ओडिशा, बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड लौटने में मदद कर चुके हैं। उन्‍होंने न सिर्फ इन्हें बसों से बल्कि ट्रेन और फ्लाइट से भी उनके घर पहुंचाया है।