आर्यकुल में मनाया गया ABVP का 74वां स्थापना दिवस

Lucknow
  • आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में मनाया गया का स्थापना दिवस

www.arya-tv.com (बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के 74वें स्थपना दिवस के अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ABVP के  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही, प्रान्त सह मंत्री हरप्रीत सिंह और प्रान्त सह सयोजक खेल आयाम शुभम सिंह सेंगर, आर्यकुल कॉलेज प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह के साथ मंच पर मौजूद रहे।

इस मौके पर कॉलेज प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को 74वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही इस लंबे और मजबूत सफ़र में हुए ABVP द्वारा देशहित कार्यो के बारे में सबको बताया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही ने छात्र छात्राओं को ABVP द्वारा उठाए गए नए कार्य जैसे कि  THINK INDIA, Me De Vision, SAATHI MISSION आदि के बारे में अवगत कराया साथ ही ABVP संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में मौजूद प्रान्त सह मंत्री हरप्रीत सिंह ने सभी विद्यार्थियों को आज के इस खास दिन की बधाई दी और युवाओं की भागीदारी को प्रमुख बताया।

इसके साथ ही मंच पर मौजूद प्रान्त सह सयोजक खेल आयाम शुभम सिंह सेंगर ने छात्र छात्राओं को अपने अंदर देशहित की भावना रखने को प्रेरित किया। जिला संगठन मंत्री रजत सिंह रैंकवार, प्रांत कार्यसमिति सदस्य अपूर्वा सिंह उपस्थित रहे। आर्यकुल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री आलमबाग हर्ष मिश्रा ने किया और कार्यक्रम में आशियाना नगर इकाई के उपाध्यक्ष डॉ. अजय शुक्ला, पत्रकारिता विभाग की प्रोफेसर डॉ. रेखा सिंह और प्रो. आरती भट्ट उपस्थित रहे।