हजारों विद्यार्थियों के संगम के साथ लविव में सम्पन्न हुआ ABVP का “विद्यार्थी संगम”

Lucknow

(www.arya-tv.com)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वे वर्ष एवं आजादी के अमृत महोत्सव के निमित्त अभाविप लखनऊ महानगर के लखनऊ विश्वविद्यालय में महानगर सम्मलेन “विद्यार्थी संगम” संपन्न हुआ।

ABVP ने लविवि के गेट के बाहर शोभा यात्रा निकाली

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, शरद विवेक सागर, मुख्य उपस्थिति के रूप में अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, मुख्य वक्ता के रूप में राहुल गौर, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीएवी महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चारु मिश्रा, महानगर अध्यक्ष प्रो. मंजुला उपाध्याय तथा महानगर मंत्री सिद्धार्थ विशेन रहे। प्रांत सह मंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथियों ने माता सरस्वती विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम के स्वागत समिति अध्यक्ष चारू मिश्र ने कार्यक्रम के रूपरेखा और विद्यार्थी परिषद का परिचय देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के मंत्र पर कार्य करने वाला छात्र संगठन है।

  • भारत विश्वगुरू बने : राहुल गौर

मुख्य वक्ता राहुल गौर ने बताया कि स्वतंत्रता के साथ-साथ विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्ष पूरे कर रही है पुनर्निर्माण में विश्वास रखने वाला एकमात्र छात्र संगठन हैं। साथ-साथ उन्होंने बताया कि छात्रहित के आवाज उठाने वाला और एक शैक्षिक परिवार को साथ लेकर काम करता है, संगठन का मुख्य उद्देश्य भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने का और आज विश्व में भारत के युवाओं की सहभागिता सबसे अधिक है इसलिए भारत को परम वैभव तक ले जाने की जिम्मेदारी सबसे अधिक युवाओं की है इसीलिए कहते हैं कि कि छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है।

  • एबीपीवी छात्रों,शिक्षकों और समाज का संगम है: शरद विवेक

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शरद विवेक कहते हैं कि विद्यार्थी परिषद आज का संगठन नहीं अपितु 1949 से छात्रों, शिक्षकों व समाज के बीच काम करने वाला संगठन है,जैसे हम आज जी-20 की अध्यक्षता कर भारत को विश्व पटल पर संबोधित कर रहे हैं उसी प्रकार आगे विभिन्न मध्यम से देश को विश्व अस्तर पर पहुंचने का कार्य करेंगे और उन्होंने यह भी बताया कि “we and make” में विश्वास रखने वाले कार्यकर्ता हैं।

  • छात्रसंघ बहाली का प्रस्ताव पारित किया गया: अंशुल श्रीवास्तव प्रांत संगठन मंत्री

कार्यक्रम को सम्बोधित करते अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत विश्व मैं अपनी जो कीर्ति स्थापित कर रहा है उससे यह स्पष्ट होता है कि भारत की सांस्कृतिक परंपराओं को साथ लेते हुए समाज को पुनः जागृत करने का कार्य हम सभी कर रहे हैं ,राष्ट्रीयता का भाव लेकर शताब्दी वर्ष की ओर हम प्रवेश करने जा रहे है विद्यार्थी परिषद में विभिन्न आयामों के माध्यम से हम सभी विद्यार्थी को जोड़ने का कार्य करें। छात्र संघ बहाली और उद्यमिता पर दो प्रस्ताव पारित किए गए । सिद्धार्थ विशेन ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया कुमारी सीतल व भगती गर्ग ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया ओम ध्वनी मत से प्रस्ताव पारित हए, इसके उपरांत शोभा यात्रा निकाली गई जो विश्वविद्यालय के शिवाजी ग्राउंड से गेट नंबर 4 होते हुए शोभा यात्रा का समापन कर प्रो. मंजुला उपाध्याय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री सत्यम मिश्रा,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुस्कान उपाध्याय, प्रदेश मीडिया संयोजक शिवम सिंह सम्राट, प्रदीप मौर्य, प्रणाव कांत सिंह, मोहम्मद हमजा,अभिषेक मिश्रा अनंग, रोहित ठाकुर, सलोनी शुक्ला, रजत रैकवार, किशन पाण्डेय, आदर्श यादव, आशीष पहलवान, सौम्य, अदिति, प्रियेश, जतिन, अनन्त पाण्डेय, अपूर्वा परिहार, अंशिका सिंह, ऋषभ कात्यान, कुसुम कनौजिया, अक्षय वर्मा, निलेश मिश्रा, नवीन वाल्मीकि, शुभम सेंगर, पल्लवी गुप्ता, मयंक राणा, उत्कर्ष सिंह चौहान, उज्जवल, विराट पाण्डेय, रजत, किशन, युवराज सिंह, सुर्यांस सिंह, शुभम खरे, नलिन सिंह, प्रियेश दुबे, सूरज भान सिंह, शोभित वर्मा डॉ. भुनेश्वरी भारद्वाज व अन्य कार्यकर्ता विद्यालयों, महाविद्यालयो से आए शिक्षकगण डॉ. सुनीता राठौर, डॉ. शिवकुमार, डॉ. सीमा पाण्डेय, डॉ. प्रतिमा घोष, डॉ. बिना राय की भी विशेष उपस्तिथि रही।