Ab Dilli Dur Nahin Movie Review: इंस्पायर करती है ‘अब दिल्ली दूर नहीं’, इमरान जाहिद की एक्टिंग दमदार, श्रुति सोढ़ी के साथ केमेस्ट्री जमी

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) हर साल छोटे कस्बों और गावों से हजारों युवा अपनी आंखों में IAS बनने का सपना लेकर निकलते हैं. उनके पास रहने के लिए घर और ट्यूशन की फीस नहीं होती लेकिन जुनून होता है कुछ कर दिखाने का… और यही जज्बा उन्हें हर हालात से निकलना सीखा देता है. कुछ शहर की चकाचौंध में खो जाते हैं तो कुछ उसमें होकर भी अपनी हकीकत को नहीं भूलते और आखिरकार अपनी मंजिल पा ही लेते हैं. ऐसी ही इँस्पायर करने वाली फिल्म है अब दिल्ली दूर नहीं.

कहानी

इंसान के पास जब कुछ नहीं होता तो छोटी चीज भी उन्हें जिंदगी में एक मकसद दे जाती है. एक लड़का जिसे बचपन में बहुत जिल्लत उठानी पड़ी. उससे किसी ने कहा कि अगर आईएएस बन जाओ तो ये खत्म हो जाएगा. उसी पल उसने ठान लिया कि अब ऑफिसर बनकर रहेगा.

नाम है अभय और पापा किसान हैं और मां घरों में बर्तन-चौके का काम करती है. अभय दिल्ली पहुचंता है और IAS बन जाता है, लेकिन ये इतना आसान नहीं है. उसे बहुत सारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है.

फिल्म की ये कहानी IAS ऑफिसर गोविंद जायसवाल की जिंदगी से प्रेरित है. उनके पिता रिक्शा चलाते थे. गोविंद का महज 22 साल में UPSC में सेलेक्शन हुआ और वो एक मिसाल बन गए.

एक्टिंग

इसमें मुख्य भूमिका में इमराज जाहिद और श्रुति सोढ़ी हैं. इमरान जाहिद की एक्टिंग देखने लायक है. बोकारो से ताल्लुक रखने वाले इमरान जाहिद ने अपने किरदार को पर्दे पर जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. एक्सेंट से लेकर बॉडी लैंग्वेज तक हर तरह से फिट बैठे हैं. इस फिल्म को देखकर ये कहा जा सकता है कि उनके लिए अब मुंबई दूर नहीं.

इस फिल्म की रिलीज के लिए इमराज जाहिद को 10 साल इंतजार करना पड़ा लेकिन इस दौरान वो थियेटर में लगातार एक्टिव रहे. एक मेहनत फिल्म में पूरी तरह नज़र आती है.