विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जन शिक्षण संस्थान लखनऊ द्वारा किया गया गोष्ठी का आयोजन

# ## Lucknow

(www.arya.tv.com) कौशल विकास एवं उद्धमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन लखनऊ के अध्यक्ष संजय आर. भूसरेड्डी जी(आई. ए. एस.से. नि,) के निर्देशन में व जननायक सुजीत पांडेय मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से प्रशिक्षण केंद्र पांडेय काम्प्लेक्स मोहनलालगंज में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार ने सभी को जानकारियां देते हुए कहा की एड्स के संक्रमण के तीन मुख्य कारण हैं असुरक्षित यौन संबंधों, रक्त के आदान-प्रदान तथा माँ के शिशु में संक्रमण द्वारा। सभी को जागरूक करते हुए कहा कि एड्स, यानी एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम, एक ऐसी बीमारी है जो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देती है। यह बीमारी एचआईवी वायरस के कारण होती है, जो हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है और हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है।
एड्स के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी है, क्योंकि यह बीमारी अभी भी हमारे समाज में बहुत आम है। एड्स के कारण हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री आशीष द्विवेदी ने कहा कि एड्स के मरीज भी हमारे समाज का हिस्सा हैं, और उन्हें भी हमारे समाज में सम्मान और समर्थन मिलना चाहिए। आज एड्स दिवस के अवसर पर, हमें एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने और इसके प्रति लोगों की सोच को बदलने का संकल्प लेना चाहिए। हमें एड्स के मरीजों के साथ सहानुभूति और समर्थन दिखाना चाहिए, और उन्हें हमारे समाज में सम्मान और समर्थन दिलाने के लिए काम करना चाहिए। कार्यक्रम में संस्थान की प्रशिक्षिका मानसी शर्मा, मंजू देवी, शिप्रा श्रीवास्तव सहित संस्थान के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें।

रिपोर्टर: धीरज तिवारी
मोहनलालगंज