महापौर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ज़ोन 08 के कार्यों की समीक्षा बैठक

Lucknow

महापौर  अध्यक्षता में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में ज़ोन 08 के समस्त पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ नगर निगम मुख्यालय अंतर्गत राजकुमार हॉल में बैठक आहूत गयी। जिसमें पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को सामने रखा और उन समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उक्त बैठक में महापौर ने कहा कि ऐसे मकान जहां किरायदारों के रूप में परिवार रह रहे हैं उन पर रेजिडेंशियल ही किराया लघु ग्रह का निर्धारण लागू होगा। अगर कोई भी मकान मालिक व्यावसायिक रूप से हॉस्टल या पूर्ण रूप से रेंट पर अपने अपने घर को दिए हैं उनके ऊपर कमर्शियल टैक्स लागू होगा।इसके अतिरिक्त ज़ोन अंतर्गत नए वेंडिंग जोन बनाने के लिए महापौर महोदया द्वारा आदेशित किया गया।

साथ ही वर्षा ऋतु के दृष्टिगत की ऐसे क्षेत्र जहां पर जल भराव अत्यधिक मात्रा में हो रहा है, वहां पर पंप लगाकर ततकाल प्रभाव से जलनिकासी की व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों को पार्षद गणों के साथ साथ ही ज़ोन 08 अंतर्गत ऐसी जगहों जहां आबादी न होने के बाद भी सड़क निर्माण कराया गया है, उसके दृष्टिगत ज़ोन 08 के अभियंत्रण विभाग की ऐसी समस्त पत्रावलियों की जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए।साथ ही ज़ोन के सभी अधिकारियों को पार्षदों के फोन न उठाए जाने पर आपत्ति जाहिर करते हुए फोन उठाये जाने हेतु निर्देशित किया।

इसके अतिरिक्त समस्त पार्षदगणों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सामने रखा और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उक्त बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त एवं प्रभारी ज़ोन 08 डॉ. अरविंद कुमार राव, महेश चंद्र वर्मा मुख्य अभियंता सिविल,जोनल अधिकारी अजीत राय, अधिशासी अभियंता एससी सिंह सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मचारीगण मौजूद रहे।