मेरठ(www.arya.com) मेरठ के लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र में खुशहाल नगर स्थित एक अवैध तेल के गोदाम में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं आग लगने से गोदाम मालिक झुलस गया , उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र खुशालनगर निवासी आबाद पुत्र कलवा अवैध रूप से बनाये गोदाम में सॉल्वेंट और केरोसिन मिलाकर पेट्रोल और डीजल बनाता है। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे कलवा व उसका बेटा आबाद अपने अन्य कर्मचारियों के साथ गोदाम में नकली पेट्रोल व डीजल तैयार कर रहे थे। इसी दौरान एक कर्मचारी ने बीड़ी जलाने के लिए माचिस जलाई तो पेट्रोल ने आग पकड़ ली।
गोदाम में रखे करीब पेट्रोल डीजल से भरे 10 ड्रमों में भयंकर आग लग गई। इस दौरान आबाद व उसके कर्मचारी गोदाम से निकल भागे। और कलवा गोदाम में ही फंस गया। कलवा आग की लपटों में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
आग इतनी भयंकर थी कि लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती थीं। सूचना पाकर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े ओर आग को काबू करने के लिए समरसेबल व नलों से पानी डालने लगे। सूचना देने के करीब 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। उससे पहले ही लोग करीब-करीब आग पर काबू पा चुके थे।