- दोनों जोन में चले अभियान का नेतृत्व अरुण कुमार गुप्त अपर नगर आयुक्त द्वारा किया गया
- अभियान में पार्षदों सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी रहे मौजूद, गलियों के साथ ही मुख्य मार्गों व सड़कों पर हुआ एन्टी लार्वा इत्यादि का छिड़काव, कराई गई साफ सफाई
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में दिये गये निर्देशों एवं इन्द्रजीत सिंह, नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के विभिन्न विभागों और मुख्य चिकित्साधिकारी की संयुक्त त्रिस्तरीय टीम का गठन करते हुए आगामी दिवसों में संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण/रोकथाम हेतु दिये गये आदेश के अनुपालन में ज़ोन 2 एवं जोन 5 में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए वृहद अभियान चलाया गया।
जोन-2 अंतर्गत लेबर कालोनी वार्ड के मीना बेकरी रोड ओमकारेश्वर मंदिर के पास व सी-ब्लाक सपना कालोनी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत नाली, सडकों की सफाई, कूड़ा उठान के साथ ही एण्टीलार्वा व फॉगिंग छिड़काव का कार्य कराया गया। अभियान में मा० पार्षद श्री अजय दीक्षित, अरुण कुमार गुप्त, अपर नगर आयुक्त, शिल्पा कुमारी जोनल अधिकारी, रामसकल यादव, जोनल सेनेट्री अधिकारी, सचिन प्रकाश सक्सेना, राजेश कुशवाहा व चिकित्सा विभाग से मलेरिया निरीक्षक श्रीमती असरा, आशा एवं ए०एन०एम० उपस्थित रहें।
ज़ोन 5 अंतर्गत जोन में अर्जुन नगर आलमबाग निकट दुर्गा माता मन्दिर, एस०बी०आई० रोड पंचमुखी हनुमान मन्दिर चन्दरनगर एवं पुराना सरदारी खेड़ा नियर बस अड्डा आलमबाग बाबू कुंज बिहारी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत एण्टीलार्वा व फॉगिंग का छिड़काव कराया गया। साथ ही उक्त क्षेत्र में एकत्र कूड़े का उतान कराते हुए साफ-सफाई का कार्य कराया गया। अभियान में पार्षद पियूष दिवान, अरुण कुमार गुप्त, अपर नगर आयुक्त, नन्द किशोर जोनल अधिकारी, अभिनव वर्मा, पशु कल्याण अधिकारी, राजेश, जोनल सेनेट्री अधिकारी, श्रीमती मीरा राव सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से डॉ. निशांत,ए०सी०एम०ओ०, डॉ. शाहिद रजा, चिकित्सक उपस्थित रहें।