मोदी की वजह से गिर सकती है एक विदेशी सरकार, मालदीव के मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर आमादा विपक्ष

# ## National

(www.arya-tv.com) भारत के खिलाफ जो जहर मोहम्मद मुइज्जू उगले थे, अब वह उनकी कुर्सी के लिए घातक हो सकता है। भारत के लोग जब किसी चीज को बायकॉट करते हैं तो उसका असर दूर तक महसूस होता है। चाहे वह चीन का सामान हो या अब मालदीव का टूरिज्म।

मालदीव भारत का पड़ोसी है, लेकिन अब यहां राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू सत्ता में आ गए हैं। मुइज्जू ने भारत विरोध के जरिए सत्ता हासिल की है। उनके नेता भी सुबह शाम भारत विरोध का राग अलापते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसे नेता को चैलेंज कर दिया, जिसकी हैसियत ग्लोबल लीडर की है।

अब इस कारण मालदीव की नई सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। क्योंकि विपक्षी दल उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग कर रहा है। मालदीव में संसदीय अल्पसंख्यक नेता अली अजीम ने सोमवार को पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में मुइज्जू सरकार को घेरा।

उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को हटाने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया है। इसके लिए उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव लाने की भी मांग की है।

अविश्वास प्रस्ताव की मांग

वह द डेमोक्रेट पार्टी के सांसद हैं, जिसके नेता पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘हम, द डेमोक्रेट देश की विदेश नीति की स्थिरता को बनाए रखने और किसी भी पड़ोसी देश को अलग-थलग करने से रोकने के लिए समर्पित हैं।

क्या आप राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को सत्ता से हटान के लिए सभी आवश्क कदम उठाने को तैयार हैं। क्या मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) एक अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तैयार हैं?’ MDP पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह की पार्टी है। मोहम्मद मुइज्जू से पहले सोलिह मालदीव के राष्ट्रपति थे।

पीएम मोदी के खिलाफ की गई थी टिप्पणी

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के मंत्रियों ने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप जाने पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। अपमानजनक टिप्पणी के बाद भारत के लोगों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई। इसे देखते हुए मालदीव बैकफुट पर आ गया। राष्ट्रपति मुइज्जू ने तीन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया।

मालदीव की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, युवा मंत्रालय में उप मंत्री मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महजूम माजिद को सस्पेंड कर दिया गया। महजूम माजिद ने तो अपना एक्स अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया है।