50-50 के आधार पर छात्रों का हो सकता है बेड़ा पार

Education

(www.arya-tv.com) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से सेमेस्टर सिस्टम वाले कोर्स में 50-50 का तरीका सुझाया है। इस तरीके से भी छात्रों का बेड़ा पार लगाया जा सकता है। यह स्थिति तभी लागू हो सकेगा, जब कोरोना के कारण हालात सामान्य नहीं हो और विवि परीक्षा नहीं करा सके। कोरोना के कारण शैक्षणिक सत्र में हो रही देरी के कारण यूजीसी की ओर बनाई गई कमेटी ने सुझाव दिया है।

इसके बाद इसी आधार पर यूजीसी ने भी विवि को विकल्प दिया है। कहा है कि अगर कोरोना वायरस के कारण स्थिति सामान्य नहीं होती है तो वे छात्रों को इंटरनल व पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है। इसी आधार पर ग्रेडिंग दी जा सकती है। इनमें 50 फीसदी अंक पिछले प्रदर्शन के आधार पर और 50 फीसदी इंटरनल अंक के आधार पर दिये जा सकते हैं। यह भी कहा गया है कि इसे तभी अपनाया जब परीक्षा के लिए कोई विकल्प न हो।