एक सहपाठी ने नौवीं की छात्रा को धमकाकर लिए तीन लाख के गहने, छात्रा ने बताई ये बात

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) प्रयागराजके धूमनगंज में नौवीं की छात्रा को धमकाकर उसके ही क्लास में पढ़ने वाले दोस्त ने तीन लाख के गहने ऐंठ लिए। शिकायत पर कार्रवाई की बजाय पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया।

पीड़ित पक्ष ने गुहार लगाई। उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद धूमनगंज पुलिस आरोपी को थाने उठा लाई। दिन भर पंचायत चलने के बाद आरोपी के परिजनों ने पीड़ित परिवार को रुपये दिए तब जाकर समझौता हुआ। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।

राजरूपपुर में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी क्षेत्र में ही स्थित स्कूल में नौवीं की छात्रा है। पड़ोस में रहने वाला किशोर भी उसके साथ पढ़ता है और दोनों में दोस्ती थी। छात्रा का आरोप है कि दोस्त ने ब्लैकमेल करने के साथ ही डरा धमकाकर उससे कई बार में कुल 2.82 लाख के गहने ऐंठ लिए।

अपने कई दबंग दोस्तों से भी फोन कर धमकी दिलवाई। करीब 10 दिन पहले घर से गहने गायब मिलने पर परिजनों ने पूछा तो छात्रा ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई लेकिन कार्रवाई की बजाय मामला रफा-दफा कर दिया गया।

इसके बाद पीड़ित परिवार शिकायत लेकर अफसरों के पास पहुंचा। उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद हड़कंप मचा, जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया।

कड़ाई से पूछताछ में उसने गहने ऐंठने की बात कबूली और बताया कि उसने गहने अपने मकान में रहने वाली किरायेदार को दिए हैं। जिस पर पुलिस ने महिला को भी बुलवाया।

देर शाम तक थाने में पंचायत चलती रही। धूमनगंज इंस्पेक्टर अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी के परिजन पीड़ित परिवार को गहनों की कीमत देने को तैयार हो गए जिसके बाद उनके बीच समझौता हो गया।