भारी-भरकम घाटा:वोडाफोन को 7,023, स्पाइसजेट को 998 और कॉफी डे को 272 करोड़ का घाटा

Business

(www.arya-tv.com)तीन प्रमुख कंपनियों ने मार्च की तिमाही में जबरदस्त घाटा पेश किया है। वोडाफोन आइडिया, स्पाइसजेट और कॉफी डे ने कल अपना रिजल्ट जारी किया। इस घाटे की वजह से वोडाफोन का शेयर आज 11% गिर गया है।

वोडाफोन आइडिया का रेवेन्यू 9,607 करोड़ रुपए

वोडाफोन आइडिया ने बताया कि उसका मार्च तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच 7,023 करोड़ रुपए का घाटा रहा है। इस दौरान इसका कुल रेवेन्यू 9,607 करोड़ रुपए का रहा है। दिसंबर की तिमाही में इसका घाटा 4,540 करोड़ रुपए जबकि रेवेन्यू 10,894 करोड़ रुपए था। दरअसल कंपनी के ग्राहकों की संख्या लगातार घट रही है और साथ ही यह फंड जुटाने में भी असफल रही है। पिछले सितंबर में इसने 25 हजार करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की थी।

1.79 लाख करोड़ रुपए का कर्ज

वोडाफोन आइडिया के ऊपर 1.79 लाख करोड़ रुपए का नेट कर्ज है। साथ ही इसे टेलीकॉम विभाग को 60,960 करोड़ रुपए का AGR यानी एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू भी अगले 10 सालों में देना है। यह देश की एकमात्र टेलीकॉम कंपनी है जो घाटे में है। इसके अलावा दो कंपनियां रिलायंस जियो और भारती एयरटेल फायदे में हैं। इसी तरह कॉफी डे को 272 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इसका रेवेन्यू 69% गिर कर 165 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले इसी समय में रेवेन्यू 533 करोड़ रुपए रेवेन्यू था। जबकि 554 करोड़ रुपए का फायदा दिखाया था।

कंपनी के घाटे में 151 करोड़ रुपए इसकी होल्डिंग कंपनी सिकाल ल़ॉजिस्टिक्स का रहा है।

स्पाइसजेट को 998 करोड़ का घाटा

एविएशन सेक्टर की स्पाइसजेट को 998 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। कंपनी ने इसी के साथ 2,500 करोड़ रुपए जुटाने की भी घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि इस फंड से हमारी बैलेंसशीट को मजबूत करने में मदद मिलेगी। बता दें कि कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मार एविएशन सेक्टर पर पड़ी है। अभी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। भारत में जबकि सीमित संख्या में फ्लाइटें चल रही हैं। इसलिए एविएशन कंपनियों को घाटा हो रहा है।

जेट एयरवेज को भी घाटा

सालों से बंद पड़ी जेट एयरवेज ने 153 करोड़ रुपए का घाटा बताया है। यह घाटा उसने पिछले साल यानी 2020 मार्च का बताया है। कंपनी बंद होने के बाद से इसने रिजल्ट नहीं जारी किया है। 2019-20 में इसने 2,844 करोड़ रुपए का घाटा दिखाया था। फिलहाल इसे एक ग्रुप ने खरीदा है और उम्मीद है कि अगले 6 महीनों में यह फिर से उड़ान भर सकती है। कंपनी का शेयर 5% गिर कर कारोबार कर रहा था।