बरेली लव स्टोरी मीडिया की हेडलाइंस से अभी उतरी भी नहीं कि अनामिका की प्रेम कहानी सामने आई और अब इलाहाबाद की दीक्षा। दरअसल इलाहाबाद की दीक्षा ने भी मध्यप्रदेश के भोपाल में रहने वाले रितुराज से प्रेम विवाह किया है।
इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर अपने दादा और पिता से खुद को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
क्या कहा रितुराज के पिता ने
राजधानी भोपाल में रहने वाले रितुराज के पिता ने बताया कि लड़की के परिजन लगातार उन्हें धमका रहे हैं। परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है। 5 जुलाई को दोनों ने सतातन धर्म में शादी की थी।
क्या कहा दीक्षा ने
मेरे दादा मुरालीलाल जो कि पूर्व हैं और मेरे पापा पवन अग्रवाल एवं मेरी बुआ दुबे मिलकर मुझे और मेरे पति के परिजनों को धमका रहे हैं। मेरी जान को खतरा है इसलिए मुझे सुरक्षा दी जाए।