नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) दिल्ली में कुद दिनों पहले नगर निगम द्वारा हटाए गए हनुमान मंदिल को भाजपा पार्टी आरएसएस के नेताओं के कोहराम बचा दिया था। इसके बाद सदन में रखे प्रस्ताओं के बाद रातों रात में हनुमान मंदिल को बना दिया गया।
इस बीच दिल्ली की उत्तरी नगर निगम की महापौर जय प्रकाश ने कहां की एनडीएमसी के अधिकारियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में यह निर्णय किया गया कि चांदनी चौक (Chandni Chowk) में बनाए गए हनुमान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक बृहस्पतिवार को होने वाली है।
प्रकाश ने कहा, “बैठक में निर्णय किया गया कि ढांचे को वैध दर्जा देने के लिए एनडीएमसी के आगामी सदन में मसौदा प्रस्ताव लाया जाएगा और इसके लिए काम शुरू होना चाहिए.” प्रकाश के अलावा, एनडीएमसी के उप महापौर, स्थायी समिति के अध्यक्ष, सहायक आयुक्त और मुख्य विधिक अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
महापौर ने कहा, “लेकिन सदन की बैठक से पहले, हम एनडीएमसी में अन्य पार्टियों – कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सदस्यों के साथ भी बैठक करना चाहते हैं ताकि सर्वसम्मति बन सके.” प्रकाश ने रविवार को कहा था कि नगर निगम, चांदनी चौक पर अस्थायी रूप से बनाए गए हनुमान मंदिर को वैध दर्जा दिलाने के तरीकों पर विचार करेगा।