मेरठ (www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर नेशनल हाईवे पर गांव बेगराजपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनार रखे गए खोखे में सोमवार देर रात आग लगने से अधेड़ श्रमिक की जिंदा जलकर मौत हो गई।
उसका शव खोखे के अंदर से बरामद हुआ। उसकी चारपाई और बिस्तर खोखे के बाहर जला हुआ मिला है। परिजन व खोखा मालिक ने जानबूझकर आग लगाने की आशंका जताते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव लच्छेड़ा निवासी प्रवीण प्रजापति हाईवे पर गांव बेगराजपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खोखा रखकर टायर पंक्चर का काम करता है। प्रवीण के पास गांव ककराला निवासी बिजेंद्र (51) करीब पांच साल से काम करता था। सोमवार शाम प्रवीण एक शादी-समारोह में चला गया था। देर रात करीब दस बजे खोखे में अचानक आग लग गई।