भारतीय युवा एलीट साइक्लिस्टों ने शुरु की ट्रेनिंग

Game

(www.arya-tv.com)नई दिल्ली। भारतीय युवा एलीट साइक्लिस्टों ने कोरोना के बीच राजधानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्पलेक्स स्थित यमुना वेलोड्रोम में ट्रेनिंग शुरु की। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने यमुना वेलोड्रोम में जाकर इन युवा साइक्लिस्टों की ट्रेनिंग देखी। कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ महीने से ट्रेनिंग बंद पड़ी थी जिसे प्रोटोकॉल के साथ दोबारा शुरु किया गया है। यमुना वेलोड्रोम पहुंचने पर खेल मंत्री का भारतीय साइक्लिंग महासंघ के चैयरमैन ओंकार सिंह और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महानिदेशक संदीप प्रधान ने स्वागत किया।

रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, भारत के युवा एलीट साइक्लिस्टों ने इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्पलेक्स में ट्रेनिंग शुरु की। ट्रेनिंग स्वास्थ्य और सुरक्षा के नियमों के तहत शुरु की गयी है। अब हमारे पास शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साइक्लिंग के लिए अच्छी संभावनाएं हैं।
एल रोनाल्डो सिंह, एसो और डेविड बैकहम जैसे शीर्ष स्तर के साइक्लिस्टों सहित 12 एलीट साइक्लिस्टों के चरेंटीन पीरियड पूरा होने और सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत यह ट्रेनिंग शुरु की है। लॉकडाउन के बाद इंदिरा गांधी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में यह पहला शिविर है। इस स्टेडियम में मुक्केबाजी, जिमनास्टिक और कुश्ती जैसे अन्य खेलों की ट्रेनिंग की भी सुविधा है।

ओंकार ने कहा, साइक्लिस्ट यूसीआई जूनियर विश्व ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप रद्द होने के बाद काफी निराश थे। लेकिन ये लोग अब विभिन्न अंतरराष्ट्रीय इवेंट को देखते हुए अपनी तैयारियां शुरु सकेंगे। ट्रैक एशिया कप 2020 और 2021 में कजाखस्तान में होने वाले एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। खेल मंत्री के दौरे के बाद इन साइक्लिस्टों का मनोबल बढ़ गया है।