लखीमपुर में बच्ची से दरिंदगी करने वालों पर NSA, गैंगरेप के

# ## Lucknow UP

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दरिंदगी की हर सीमा पार करने वालों पर एनएसए के तहत कार्यवाई हुई है। पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया है।

क्या है पूरा मामला
शौच के लिए गई 13 साल लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हैवानों ने गले में पट्टा डालकर घसीटा था। बदमाशों ने न सिर्फ गैंगरेप किया, बल्कि उसकी आंखें फोड़ दीं। पुलिस के मुताबिक बच्ची 14 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजे अपने घर से शौच के लिए गन्ने के खेतों की तरफ गई थी। इसी दौरान ये वारदात हुई।

क्या कहा बच्ची के पिता ने

बच्ची के पिता ने रोते हुए कहा कि हम लोग अपनी बेटी को ढूंढत-ढूंढते गन्ने की खेतों की ओर गए तो उसका शव वहां पड़ा हुआ था। बच्ची के पिता ने कहा कि दरिंदों ने उसकी आंखें फोड़ दी थीं। उसके गले में पट्टा बंधा हुआ था। हैवानों ने बच्ची की जीभ भी काट डाली थी। उन्होंने कहा कि उन्हें जिन पर शक है वे घटनास्थल के पास मौजूद थे, जैसे हमलोग वहां पहुचने वाले थे वे वहां से भाग गए।