(Arya TV lucknow) shivam
कटरीना कैफ आज मनाएंगी 35वां जन्मदिन
बॉलीवुड में डूम मचने वाली अभिनेत्री कटरीना कैफ आज मनाएंगी 35वां जन्मदिन,
कटरीना के जन्मदिन के अवसर पर कई महान लोगों सामिल रहेंगे. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि क्या कटरीना सलमान खान के साथ रहेंगी.
बॉलीवुड में एक पर एक सुपर हिट फिल्मे देने वाली कटरीना कैफ भारत के लोगों के दिलो में रहे लगी.
अपनी इकटिंग और फुब्सुर्ती से लोगों के दिल में जह बना चोकी कटरीना क्या अपने जन्मदिन के अवसर पर आम लोगों को समिल करेंगी.
कई महान हीरो के साथ कम चोकी हैं जैसे सलमान खान, सहरुख खान. आमिर खान, एसे कई महन हीरो के साथ कम कर चोकी हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगी। साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कटरीना आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं। कटरीना का नाम सलमान खान के साथ जुड़ चुका है हालांकि कुछ समय बाद दोनों की राहें अलग हो गईं लेकिन आज भी दोनों के बीच की केमेस्ट्री लोग खूब पसंद करते हैं।