कहां रहना स्वास्थ्य के लिए फ़ायदेमंद है, गांव या शहर?

Health /Sanitation

(Aryatv Webdesk: Lucknow)

Reporter: Roshni yadav

प्रदूषण आज दुनिया भर के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है. कुछ वर्षों पहले तक चीन की राजधानी बीजिंग दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था. लेकिन 2018 की विश्व स्वास्थ्य संगठन की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कानपुर शहर ने इसे पछाड़ दिया है.

बड़े शहरों में लोग प्रदूषण से तो परेशान हैं ही तनाव भी एक बड़ी समस्या है. इन्हीं मुसीबतों से छुटकारा पाने के लिए लोग समुद्री और पहाड़ी इलाक़ों का रूख करना चाहते हैं. लेकिन हाल की रिसर्च साबित करती हैं कि हम चाहे बड़े शहरों में रहें, समुद्र के किनारे रहें या फिर पहाड़ों पर रहें, माहौल का हमारी सेहत और ख़ुशियों पर बहुत गहरा असर नहीं पड़ता.

हालांकि ये बात अभी शुरूआती रिसर्च की बुनियाद पर कही जा रही है इस दिशा में प्रयोग अभी जारी हैं.

ब्रिटिश पर्यावरण मनोवैज्ञानिक मैथ्यू व्हाइट और अन्य रिसर्चरों का कहना है कि हमारे आस-पास का माहौल हम पर कैसा असर डालता है, इसकी कई वजहें होती हैं. इसमें इंसान की परवरिश, ज़िंदगी के हालात, उसके शौक़ और कर्म अहम रोल निभाते हैं.

इसमें कोई शक नहीं कि जो लोग हरियाली के नज़दीक रहते हैं, उन पर किसी भी तरह के प्रदूषण का असर कम होता है. तनाव भी कम होता है.