(www.arya-tv.com) जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में नियंत्रण रखने के कारण सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी का माहौल शान्त था। इसी का फायदा उठा के एक कुली का सिर काट कर पाकिस्तान ले गया।
लेकिन 28 साल के सेना के कुली मोहम्मद असलम की हत्या से पूरे इलाक़े के लोग सदमे में चले गए और पिछले शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर पुंछ ज़िले के कसालियान गाँव के मोहम्मद असलम की हत्या कर दी गई थी।

मोहम्मद असलम का कहना है कि जब मैं सोमवार के दिन अपने गाँव पहुंचा तो वहां तेज़ बारिश हो रही थी। उनका गाँव मुश्किल से दो किलोमीटर की दूरी पर था।
असलम का जितना छोटा घर उतनी ही बड़ी ख़ामोशी पसरी थी। असलम की हत्या के बाद उनके घर वाले सदमे में हैं और गाँव वाले बहुत डरे हुए हैं। पड़ोस की महिलाएं असलम के घर बैठी हैं और उनके माता-पिता के दुख को बाँटने की कोशिश कर रही हैं।

सबसे बुरी हालत असलम की पत्नी की है जो अपनी पति को खोने के बाद उनकी हालत बहुत खराब है।
पिछले शुक्रवार को असलम समेत पाँच कुलियों पर नियंत्रण रेखा के पास कथित रूप से पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम ने हमला किया था। तब ये भारतीय सेना के लिए कुछ सामान लेकर जा रहे थे। इस हमले में दो कुली मोहम्मद असलम और अल्ताफ़ हुसैन की मौत हो गई और बाक़ी के तीन ज़ख़्मी हुए।
