(www.arya-tv.com) झारखंड में सरकार बनना कुछ निश्चित नहीं हो पा रहा है कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी में 11 से 16 सीटों का उतार चठाव को रहा है। ऐसे में कांग्रेस मुख्यालय में जश्न की लेहर है खुशहाली बना रहे है। बीजेपी के कार्यक्रताओं का कहना है जब तक नतीजे खुल कर नहीं आ जाते कुछ कह पाना सहीं नहीं है कि सरकार कौन बना रहा है। अंकडो की मांने तो कुछ ही सीट उपर नीचे है। किस की सरकार बनेगी इसमें अभी कुछ कह बना एवं स्पष्ट नहीं है। रघुवर दासः जश्न तो कोई भी मना सकता है, जश्न में किसी भी प्रकार की रोक नहीं है।
