सपा ने राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर एसआईआर प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की शिकायत की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा भेजे गए ज्ञापन पत्र में मांग की गयी है कि जिलों में मतदाताओं को वितरित तथा वापस लिये गए गणना प्रपत्रों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। ताकि पार्टी के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) छूटे हुए मतदाताओं तक पहुंचकर 4 दिसंबर 2025 से पहले फॉर्म भरवा सकें।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गुरुवार को भेजे गए ज्ञापन में सभी जिलों में बीएलओ ऐप के माध्यम से सबमिट किए गए प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी के मतदाताओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट तत्काल प्रदान की जाने की मांग की है। साथ ही आरोप लगाए हैं कि आजमगढ़ के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदेय स्थल 194 पर तैनात बीएलओ ने आधे मतदाताओं को ही गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए। वहीं अलीगढ़ में ऑनलाइन सबमिशन के दौरान गड़बड़ियां और फतेहपुर के खागा और हुसैनगंज क्षेत्रों में बीएलओ मतदाताओं तक पहुंच ही नहीं रहे हैं और अधिकांश गणना प्रपत्र गलत तरीके से श्रेणी तृतीय में भरे जा रहे हैं।
इतना ही नहीं, अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने आरोपों में यह भी बताया कि सिद्धार्थनगर के इटवा क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक बूथों पर 2003 की मतदाता सूची ही उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण सही श्रेणी वाले मतदाताओं को भी तृतीय श्रेणी में डाला जा रहा है। शाहजहांपुर की कटरा विधानसभा में मतदेय स्थल संख्या-26 पर अभी तक गणना प्रपत्र वितरित न होने की शिकायत की गई है। उन्होंने कहा, सपा ने मांग की है कि निर्वाचन आयोग तत्काल संज्ञान लेकर पारदर्शिता के साथ एसआईआर प्रक्रिया पूरी कराए और बीएलओ द्वारा की जा रही श्रेणीगत त्रुटियों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करे।
