शातिर बीवी का मौत का खेल, प्रेमी के साथ मिलकर पति को जहर देकर मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

# ## UP

फिरोजाबाद के थाना टूंडला पुलिस ने 14 मई 2025 को युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इस हत्याकांड में चौंकाने वाले खुला से किए हैं.

फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के मुताबिक टूंडला कोतवाली क्षेत्र में सुनील कुमार नाम के युवक की 14 मई 2025 को मौत हो गई थी. इसके बाद सुनील की मां राम ढकेली ने अपने बेटे की मौत में उसकी पत्नी शशि का हाथ होने की आशंका जताई थी.

राम ढकेली द्वारा टूंडला कोतवाली में बेटे की हत्या की तहरीर दी गई थी. पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी टूंडला द्वारा की गई पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच के दौरान बड़े चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

गांव के ही एक युवक के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग

जांच के दौरान पता चला कि मृतक सुनील की पत्नी शशि का गांव के ही एक युवक यादवेंद्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब इस बात की भनक सुनील को लगी तो उसने अपनी पत्नी रोकने का प्रयास किया.

प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे पति सुनील को रास्ते से हटाने के लिए शशि और उसके प्रेमी ने षड्यंत्र रच डाला. पुलिस के मुताबिक पहले यादवेंद्र और शशि ने मिलकर एक ऑनलाइन जहरीला पदार्थ ऑर्डर किया जिसकी डिलीवरी पार्सल के जरिए सुनील के घर पर हुई.

ट्रॉमा सेंटर में इलाज के बाद बची जान

सुनील की पत्नी शशि ने प्लान के मुताबिक 12 में की शाम को सुनील के खाना खाने के दौरान उसे खाने में जहरीला पदार्थ दिया. जिसके बाद सुनील की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर में इलाज के बाद सुनील की जान बच गई और डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया.

पति सुनील को दही में दिया जहर

फिर 13 मई की शाम को शशि ने घर लौटे अपने पति सुनील को फिर से दही में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया और 14 मई 2025 को सुनील की मौत हो गई. सुनील की मौत के बाद उसके परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

फिर कुछ दिन के बाद मृतक सुनील की पत्नी शशि और गांव के युवक यादवेंद्र के बीच चल रही अवैध संबंधों की कहानी की भनक परिजनों को लगी परिजनों ने सुनील की मौत को षड्यंत्र के तहत किए जाने की तहरीर टूंडला पुलिस को दी.

गांव में पूछताछ के बाद खुला मामला

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. क्षेत्राधिकारी टूंडला के नेतृत्व में जांच के दौरान सुनील की मौत का राज खुलना शुरू हुआ. गांव में पूछताछ के बाद सुनील की पत्नी शशि और उसके प्रेमी यादवेंद्र से पूछताछ शुरू की गई तो बयान सुनकर पुलिस भी दंग रह गई.

ऑनलाइन मंगाया जहर

पुलिस के मुताबिक सुनील की पत्नी शशि और यादवेंद्र के अवैध संबंधों में बाधक बन रहे सुनील को रास्ते से हटाने के लिए यादवेंद्र और शशि ने मिलकर ऑनलाइन पार्सल मंगाया जिसमें एक जहरीला पदार्थ डिलीवर किया गया था. उसके बाद सुनील के खाने में लगातार दो बार जहर दिया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी यादवेंद्र के इकबाल ए जुर्म के बाद उनकी निशान देही पर पार्सल से मंगाई गई जहरीले पदार्थ की पकिंग और जहर दिए जाने वाले बर्तन को बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को षड्यंत्र के बाद हत्या के मामले में उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Input By : रंजीत गुप्ता