मोदी जी भेज रहे खाते में रुपये, जाने क्या है मामला

# National

(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश के भिंड में गजम का मामला सामने आया है। एक युवक करता रहा रुपये जमा तो दूसरा निकालता रहा। जी हां मध्य प्रदेश में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है। स्टेट बैंक ऑफ ​इंडिया ने दो ग्राहकों को दिया सेम खाता नंबर एक कराता रहा जमा तो दूसरा यह समझ कर निकालता रहा की मोदी जी भेज रहे है।

भेज दिया मोदी जी ने रुपये देखे वी​डियो

मामला कई दिनों का पुराना है पर सामने अब आने पर यह सुर्खियों में बना हुआ है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ​की आलमपुर शाखा ने एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है ऐसा एक दो महीने से नहीं बल्कि् छह महीने से चलता आ रहा है। मामला समने पर पता चला कि 83 हजार रुपये दूसरे खाता धारक ने निकाल लिए है।

जब इस बात का पता चला तो पीड़ित ने बैंक मैनेजर से बात की, जहां मामला सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन हक्का बक्का रह गया। जांच में पला चला कि बैंक ने अलग—अलग ग्राहकों का एक ही खाता संख्या दे दिया। पासबुक में ग्राहक संख्या भी एक है।

हुकुम सिंह कुशवाह पुत्र हरविलास कुशवाह गांव, आलमपुरु के रूरई गांव में रहते है। हुकुम सिंह का खाता आलमपुर की एसबीआई शाखा में है। बैंक की ओर से उन्हें 12 नवंबर 2018 को पासबुक जारी की गई। उनकी ग्राहक संख्या 88613177424 और बचत खाता संख्या 20313782314 है।

हुकुम 16 अक्टूबर को अपने खाते से रुपए निकालने बैंक पहुंचे तो उसमें सिर्फ 35 हजार रुपए ही थे। बताया गया कि खाते से 7 दिसंबर 2018 से 7 मई 2019 के दौरान अलग-अलग तारीखों में 89 हजार रुपयों को निकाला गया। हुकुम ने मैनेजर राजेश सोनकर से शिकायत की। तो पता चला की 6 महीने में उन्होंने 89 हजार की जो रकम निकाली है, वे उसे कुशवाह को 3 किश्तों में वापस करेंगे।