पति बना हैवान, पहले पत्नी फिर 3 बच्चों की कर डाली हत्या, पुलिस को नहीं हुआ यकीन तो…

# ## National

(www.arya-tv.com  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति ने हैवानियत की हद पार करते हुए पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की. फिर बारी-बारी से बिस्तर पर सो रहे तीनो बच्चों को रस्सी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मस्तूरी थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री की है, जहां आरोपी उमेंद्र राम केंवट मजदूरी करता था. घर में वह अपनी पत्नी सुकरिता और तीन बच्चों के साथ रहता था. सोमवार की रात उमेंद्र घर पहुंचा और खाना खाकर सो गए. तकरीबन 10 बजे के आसपास उमेन्द्र अपनी पत्नी को उठाया और बाथरूम जाने की बात की. फिर घर के पीछे बने टॉयलेट पहुंचा. पहले से हत्या की प्लानिंग कर बैठे आरोपी उमेन्द्र ने अपने पास रखी रस्सी से पत्नी सुकरिता की गला घोंटकर हत्या कर दिया. फिर बिस्तर में गहरी नींद में सो रहें तीनो बच्चों की भी गला घोंटकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंच गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

देर रात आरोपी को गांव लेकर पहुंची पुलिस
आरोपी युवक ने चार लोगों की हत्या की बात पुलिस को बताई, तब पुलिस को भरोसा नहीं हुआ. पुलिस घटना की सच्चाई जानने के लिए आरोपी युवक को लेकर उसके गांव गई, जहां कड़कड़ाती ठंड में सभी सो रहे थे. पुलिस घटनास्थल पहुंची, तब उसकी पत्नी के साथ ही तीन बच्चों की लाश कमरे में पड़ी थी.