सलमान से अफेयर पर कटरीना ने किया बड़ा खुलासा, वो पिछले 16 सालों से हमारे…’

Fashion/ Entertainment

सलमान खान और कटरीना कैफ कोस्टार के साथ एक्स कपल भी रह चुके हैं । दोनों की साथ में पहली फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ थी । इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में काम किया । फिल्म ‘युवराज’ के दौरान दोनों के रिलेशनशिप में होने की भी खबर आई । हालांकि कटरीना और सलमान ने कभी खुद इस बात को नहीं कबूला । कुछ समय बाद ही कटरीना का अफेयर रणबीर कपूर से हो गया । हाल ही में कटरीना ने सलमान और अपने रिश्ते के बारे में बात की । उन्होंने कहा कि वो और सलमान दोस्त के अलावा कुछ नहीं हैं ।
कटरीना कहती हैं, ‘मेरे और सलमान के बीच पिछले 16 सालों से दोस्ती के अलावा कुछ नहीं है । हमारे बीच सच्ची दोस्ती है और वो एक अच्छे इंसान हैं । वो मेरे साथ उस वक्त खड़े रहे जब मुझे उनकी जरूरत थी । हो सकता है कि वो आपसे हमेशा कॉन्टैक्ट में ना रहें लेकिन जब जरूरत पड़ती है तो सलमान अपने दोस्तों की मदद जरूर करते हैं ।’

हाल ही में आईफा अवॉर्ड के दौरान कटरीना कैफ ने डांस परफॉर्मेंस दी थी । इस मौके पर सलमान खुद को रोक नहीं पाए और खड़े होकर कटरीना-कटरीना चिल्लाने लगे । अवॉर्ड्स शो में परफॉर्मेंस के लिए जैसे ही कटरीना के नाम की घोषणा हुई सलमान खान अपनी सीट से उठ खड़े हुए और उनके लिए सीटी बजाई । ऐसा करते हुए सलमान खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ।
वहीं कटरीना इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग में बिजी हैं । इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी । फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं । इसमें अक्षय कुमार की फिल्म ‘मोहरा’ का गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ भी रीक्रिएट किया जाएगा । इस गाने की शूटिंग के वक्त की तस्वीरें कटरीना ने साेशल मीडिया पर शेयर की थीं ।