वाराणसी में मिले डेंगू के 99 मरीज:वायरल फीवर से अस्पतालों के वार्ड फुल

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में डेंगू और वायरल फीवर के चलते अस्पतालों के वार्ड फुल चल रहे हैं। जिले में अब तक डेंगू के 99 मरीज मिले हैं। जिला मलेरिया अधिकारी एस सी पांडेय के अनुसार, मंगलवार देर रात सारनाथ, छित्तूपुर और लंका क्षेत्र के तीन मरीजों में डेंगू पुष्टि हुई है। वाराणसी में सभी अस्पतालों के वार्ड फुल चल रहे हैं। जिले में 5100 घरों में सर्वे करके 1230 घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया।

अस्पतालों के जन औषधि केंद्रों के बाहर दवा लेने वालों की लंबी-लंबी लाइनें लगीं हैं। 2-2 घंटा बाद केंद्र से दवा मिल पा रही है। BHU समेत सभी जन औषधि केंद्रों की हालत यही है। वहीं, अस्पतालों में प्लेटलेट्स की मांग 7-8 गुना बढ़ गई है। मंडलीय और जिला अस्पताल को मिलाकर रोजाना 35 यूनिट प्लेटलेट्स की खपत है। वहीं, लहुराबीर स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पर रेाज प्लेटलेट्स भेजने का दबाव बढ़ता जा रहा है। रोज 45 यूनिट प्लेटलेट्स की मांग यहां पर आ रही है।

अस्पतालों के बेड फुल चल रहे

BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर CHC-PHC तक में इलाज के लिए मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। वायरल फीवर के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। कबीरचौरा स्थित शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में सभी 316 बेड और पंडित दीन दयाल जिला अस्पताल में 250 बेड फुल हैं। सभी भी बुखार पीड़ित, डेंगू और डेंगू सस्पेक्टेड मरीजों का इलाज चल रहा है।