लखनऊ कैंपस स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगाँठ खूब धूमधाम से मनाई गयी। कॉलेज के चेयरमैन कृष्ण गोपाल सिंह एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सशक्त सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर रूचि सिंह भी मौजूद रहीं। कॉलेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार हर्ष नारायण सिंह, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. आदित्य सिंह (फार्मेसी) एवं डॉ. अंकिता अग्रवाल (शिक्षा, मैनेजमेंट, पत्रकारिता) विभिन्न विभागों के प्रमुख जिनमें बी.के. सिंह (फार्मेसी) प्रणव पाण्डेय (शिक्षा) डॉ. अजय शुक्ला (पत्रकारिता) एवं छात्रों ने पूरे उत्साह से गणतंत्र दिवस मनाया।
इस सुअवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सशक्त सिंह ने राष्ट्र के नाम अपने भाषण में सभी को जीवन में एक बार संविधान पढ़ने का अनुरोध किया। जिससे कि हम देश की प्रति अपने कर्तव्य से अवगत हो सकें, अपने अधिकारों को जान सकें एवं अपने मूल्यों का पालन कर सकें। उन्होंने देश की लिए बलिदान हुए शहीदों को भी याद किया एवं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात् कॉलेज के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन जीत लिया। कॉलेज ने ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन इलेक्शन 2024-2025’ के विजेताओं के अभिनंदन का भी जश्न मनाया। समारोह की शुरुआत एसएफई के अध्यक्ष डॉ. सशक्त सिंह और उसके बाद उपाध्यक्षों- संजना दीक्षित और उत्कर्ष त्रिपाठी के अभिनंदन से हुई। चारों सदनों-नालंदा, तक्षशिला, वल्लभी और उज्जैन के कप्तान और उपकप्तानों को स्लैश और बैजेस देकर सम्मानित किया गया।