BHU कैंपस में प्रोफेसर ने दौड़ाई कार:7 लोगों को टक्कर मारी; पब्लिक ने घेरा

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एक प्रोफेसर ने अस्पताल एरिया में कार भगाई। ओवर स्पीड कार ने 7 लोगों को धक्का मार दिया। इसमें एक वृद्ध तो धक्का लगते ही अचेत हो गए। वहीं, वहां मौजूद लोगों ने भी प्रोफेसर की पिटाई कर दी। कार का शीशा तोड़कर उनको बाहर निकाला और जमकर धुनाई की।

इस दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। जो कि अब कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। गाड़ी चलाने वाले प्रोफेसर का नाम डॉ. त्रियुगी नाथ है। वह साउथ कैंपस में कृषि विज्ञान संस्थान स्थित स्वॉइल साइंस में फैकल्टी है। घायलों के परिजनों ने बताया कि प्रोफेसर ने ड्रिंक किया था।BHU के डॉ. त्रियुगी नाथ मंगलवार की शाम कैंपस स्थित पुराने पेट्रोल पंप के पास ओवरस्पीड में Eco Sport कार लेकर जा रहे थे। सर सुंदरलाल अस्पताल के सुपर स्पेश्यिलिटी बिल्डिंग के पीछे दो बाइक सवारों को जोरदार धक्का मार दिया। बाइक सवारों के गिरने पर बावजूद प्रोफेसर ने गाड़ी राेकने के बजाय, कार की स्पीड दोगुनी कर तेजी से भागने लगे। वहीं, आगे जाकर प्राेफेसर ने और पांच लोगों को धक्का मारकर घायल कर दिया है। रास्तें में स्कॉर्पियो समेत कई गाड़ियों को टक्कर मारी। इस दौरान एक वृद्ध तो धक्का लगते ही अचेत हो जाते हैं। इसके कुछ दूर पर ही प्रोफेसर की कार में कुछ खराबी आ जाती है और वहीं रुक जाती है।

प्रोफेसर को किया प्रॉक्टोरियल बोर्ड के हवाले
प्रोफेसर की गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे बंद हो जाती है। यह देख घायलों के परिजन प्रोफेसर के कार की ओर भागते हैं। लोगों ने गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन प्रोफेसर ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद भीड़ ने कार के आगे का शीशा तोड़ दिया और प्रोफेसर को बाहर निकालकर जमकर धुनाई कर दी। वहीं, उनके गाड़ी का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। लोगों ने प्रोफेसर को प्रॉक्टोरियल बोर्ड के हवाले कर दिया।